सरायपाली : राजीव युवा मितान क्लब ने पौधरोपण व स्वच्छता अभियान चलाया
गांधी जयंती पर राजीव युवा मितान क्लब पाझरापाली ने ग्राम गौठान जटाकन्हार में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कर ग्राम पंचायत भवन परापाली व आस पास की साफ सफाई कर साबुन, डेटॉल से हाथ धोने के बारे में बताया गया ।
पश्चात पंचायत भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पझरापाली के सरपंच वृंदावन डडसेना, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मोतीलाल डडसेना ने बताया कि वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने और हरा भरा बनाने तथा साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता व (पंच प्रतिनिधि रोशन भास्कर अपने उथबोधन में वृक्षारोपण के महत्व, लाभ और गांधी जयंती के बारे में बताया। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सचिव प्रभुलाल ओगरे, कोषाध्यक्ष उत्तर कुमार भोई, उपाध्यक्ष कमलेश डडसेना, जशोवती सिदार, संयुक्त सचिव उसत नंद, किरण कुमार सदस्यगण सोमाधार यादव, मुरलीधर सिदार, राधेश्याम नेटी, प्रकाश भोई, शिवप्रसाद, शोधन जगत, जगदीश, लक्ष्मण डडसेना, महेंद्र, रामराज, नानबाई, संपत, साहेबलाल एवं पंचायत सचिव, रोजगार सहायक पंचगण कुमार भास्कर, सियादास, चैनसिंह, गिरधारी ग्रामीण जन व महिला समूह उपस्थित थे।