सरायपाली : सरसींवा मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, गंभीर चोट से बाइक सवार की मौत
सरायपाली थाना अंतर्गत सरसींवा मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, गंभीर चोट से बाइक सवार की मौत, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
सुखीराम भोई ने पुलिस को बताया कि ग्राम बिछियां में रहता है मजदूरी का काम करता है 25 अगस्त 2022 को रात को खाना खाकर घर में था रात करीब 08/15 बजे पता चला कि छोटे भाई रिखीराम भोई का एक्सीडेंट निर्मल पटेल के घर के सामने हुआ है पता चलने पर जाकर देखा छोटा भाई रिखीराम रोड किनारे जमीन में पड़ा था तथा उसका मोटर सायकल क्र. CG06GR1764 क्षतिग्रस्त होकर रोड़ किनारे पड़ा था। छोटे भाई रिखीराम की मृत्यु हो गई थी।वहां लोगों से पूछने पर बताये कि भाई रिखीराम अपने मुर्गा दुकान बंद कर घर जा रहा था कि सरसींवा तरफ से अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते रिखीराम के मोटर सायकल क्र. CG06GR1764 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। गंभीर चोट आने से रिखीराम की मृत्यु हो गई। रिखीराम को प्राइवेट वाहन से CHC सरायपाली ले गये हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध धारा 304-A-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।