ग्रामीणों ने सरकारी राशन से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा में खाद्य विभाग का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। यहां एक गांव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है। ग्रामीणों ने दुकानदार पर आरोप लगाया है कि यह पीडीएस का चावल और नमक है, जिसे अप्रैल में बांटा जाना था लेकिन दुकानदार ने नहीं बांटा। इसकी शिकायत की जा चुकी है। मामला बगीचा विकासखंड के फूलझर पीडीएस दुकान का है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बगीचा विकासखंड के फूलझर के पीडीएस दुकान से एक ट्रैक्टर में 40 बोरी चावल, 5 बोरी नमक और 2 बोरी शक्कर लोड कर ले जाया जा रहा था। इस दौरान जैसे ही ट्रैक्टर पीडीएस दुकान से निकला ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अप्रैल माह में मिलने वाले अतिरिक्त चावल को ग्रामीणों के थंब इंप्रेशन लेने के बावजूद नहीं बांटा गया और अब दुकानदार इसे बचने ले जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बगीचा की फूड इंस्पेक्टर को उन्होंने चावल नहीं बांटे जाने की शिकायत की थी लेकिन फूड इंस्पेक्टर ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।