प्यार में बदल गई दो लड़कों की दोस्ती …
रायपुर (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक के द्वारा दूसरे युवक का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. दरअसल पूरा मामला दो लड़कों की प्रेम प्रसंग का है. दो लड़कों की दोस्ती प्रेम में बदल गई. दोनों का प्रेम इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी करने के बाद नारायणपुर थाना के चराईडांड़ में किराए का मकान लेकर दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. लेकिन लगभग डेढ़ साल बाद दोनों अलग हो गए. पत्नी के रूप में रह चुके युवक ने कुनकुरी थाने में दुष्कर्म करने का शिकायत दर्ज कराया है.पत्नी के रूप में रहे युवक ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराया है कि आरोपी सत्यनारायण यादव (20 वर्ष) ने मुझे अपनी पत्नी की तरह घर में रखा. बाहर निकलने के लिए भी मना करता था. साथ ही मुझे महिला की लिबास में भी रहने को मजबूर करता था. महिलाओं की तरह घर का कामकाज करवाता था.
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
पीड़ित युवक का आरोप है कि सत्यनारायण यादव के साथ साल 2018 में एक ही स्कूल में पढ़ाई करता था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे और साल 2019 में दोनों ने शादी कर ली. फिर दोनों पति-पत्नी की रहने लगे थे. तंत्र मंत्र करने की भी धमकी देता था. जिससे वो डर गया था. जब वो उझे छोड़कर भागा, उसके बाद उसे कुछ नहीं हुआ, तब वह थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया.
मामला दर्ज होने ही फरार हुआ आरोपी
इस मामले में जब हमने थाना प्रभारी भास्कर शर्मा से बात की, तो उन्होंने बताया कि पत्नी के रूप में रह चुके युवक ने आरोपी सत्यनारायण यादव के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिस पर कुनकुरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आप्रकृतिक कृत्य करने के आरोप में 377 के तहत मामला दर्ज किया है. फरार युवक की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.