चिकन- मटन और कबूतर मंगवाने वाली SDM को हटाया गया जाने क्या है माजरा
जशपूर (काकाखबरीलाल). बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को हटा दिया गया है। ज्योति बबली कुजूर को जशपुर SDM का प्रभार दिया गया है। आकांक्षा त्रिपाठी बगीचा की नई SDM होंगी। बता दें कि RI और पटवारी संघ ने कुजूर के खिलाफ मोर्चा खोला था।
बता दें कि जशपुर जिले में महिला एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ उनके अधीनस्थ 3 तहसीलदार 3 राजस्व निरीक्षक और 30 पटवारी लामबंद हो गए थे।सभी अधिकारी कर्मचारियों ने महिला एसडीएम के खिलाफ लामबंद होकर एसडीएम की शिकायत कलेक्टर से की थी।
बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पर होली में दो लाख रु नगद, घर के सामान का बिल भुगतान और घर के खाने के लिए चिकन मटन और कबूतर मंगवाने का आरोप भी लगाया था।
इस मामले में पटवारी संघ के अध्यक्ष ने मांग की थी कि बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर को पहले पद से हटाया जाए और फिर उसके बाद मामले की जांच शुरु की जाए। एसडीएम के खिलाफ 8 बिंदुओं पर शिकायत की गई थी ।