सूरजपुर के बाद अब इस जिले में बजी कोरोना खतरे की घंटी, रैपिड टेस्ट में आयी पॉजिटिव रिपोर्ट,फाइनल टेस्ट का इंतजार
जशपुर (काकाखबरीलाल)। जशपुर जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। क्वारंटीन सेंटर में रह रहे इस युवक की रैपिड किट से टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद अब उसकी फाइनल टेस्टिंग के लिए रिपोर्ट एम्स रायपुर भेजा गया है। यहां RT-PCR के जरिये एक बार फिर उस सैंपल की टेस्टिंग होगी, जिसके बाद ही माना जायेगा कि संबंधित मरीज कोरोना पॉजेटिव है या नहीं।
इससे पहले जिले में 144 मरीजों की टेस्टिंग रैपिड किट से शुरू की गयी थी, इस किट की रिपोर्ट में अभी तक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। देर रात सूरजपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव और 9 रैपिड किट से संदिग्ध मिलने के बाद सभी जिले को अलर्ट पर कर दिया गया था। जहां पर भी राजनांदगाव से आये प्रवासी मजदुर रुके हुए थे उन सभी के सैंपल को जाँच के लिए भेज दिया गया था जिसके बाद आज सुबह जशपुर के एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।