रायपुर
पीईटी और पीपीएचटी का रिजल्ट हुआ जारी पलक और कुलदीप ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से पीईटी और पीपीएचटी के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। पीईटी में पहले स्थान पर बिलासपुर की पलक अग्रवाल रही। वहीं पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया। प्रदेश की इंजीनियरिंग व फॉर्मेसी सीटों में प्रवेश के लिए ये परीक्षाएं 22 मई को दो पालियों में व्यापम की ओर से ली गई थी। 30 मई को मॉडल आंसर जारी कर 4 जून तक दावा आपत्ति मांगी थी। इसके निराकरण के बाद बुधवार को अंतिम उत्तर व नतीजे जारी किए गए। पीईटी के लिए 19 हजार 820 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 12 हजार 490 छात्रों ने ही परीक्षा दिलाई थी। वहीं पीपीएचटी के लिए 33 हजार 154 छात्रों ने फॉर्म भरा था। इसमें से 22 हजार 354 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।