अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिहार, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में सेना में भर्ती (Army recruitment) के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath scheme) का विरोध हो रहा है। आम युवा सड़क पर उतर बवाल कर रहे हैं। बिहार में आंदोलनरत युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। साथ ही पत्थरबाजी की गई। वहीं, बिहार के छपरा जिले में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन में आग भी लगा दी है। बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। जहानाबाद में NH-83 और NH-110 को जाम कर छात्रों ने आगजनी की। रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से ट्रेनें प्रभावित हुई है। मुंगेर में युवाओं ने सफाईसराय चौक को जाम कर प्रदर्शन किया। एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। गया के जंक्शन पर प्रदर्शनकारी पहुंचे। इस दौरान जंक्शन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। शहर के किला मैदान से सैकड़ों युवकों का प्रदर्शन करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रैक जाम (railway track jam) कर दिया। बक्सर में युवक के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने मुजफ्फरपुर, बक्सर, पटना, भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी प्रदर्शन किया था। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई। बक्सर स्टेशन (Buxar Station) से गुजरने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव की भी खबरें हैं।