महासमुंद

युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुन्द का प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन

महासमुंद।सर्व समाज को समर्पित सामाजिक समरसता लिए कार्यक्रम का उद्देश्य जिले भर के समस्त प्रतिभाओं का सम्मान करना उनका मनोबल बढ़ाना था।जिसमे सभी वर्ग के बच्चे भाग लिए….प्रदेश स्तर के टॉप 10 के 10 वी के विद्यार्थी चि. मोहित रायपुर 4th रैंक 97.5%,कु.चुनेश्वरी साहू 7th रैंक 96.83%…..इसी तरह 12 th के प्रदेश में टॉप 10 टॉपर्स हेमंत साहू जांजगीर 4th रैंक 96.8%,कपिल साव रायगढ़ 5th रैंक 96.4%,नोहर साहू खैरागढ़ 5th रैंक 96.4%,सुरुचि साहू जांजगीर 10th रैंक 95.2% …..उपस्थित हुए।
महासमुन्द जिले के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी ब्लॉक के लगभग 80 छात्र -छात्राएं.उपस्थित रहे…इसी तरह खेल,योगा व स्काउट के क्षेत्र में राज्य,अंतर्राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर में पुरस्कृत प्रतिभाशाली 50 बच्चो को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में रंगोली के अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रमोद साहू रायपुर,भारत की शान के 2nd विनर (डांस) दीपक साहू रायपुर , छत्तीसगढ़ी फिल्म तीन ठन भोकवा के अभिनेता भीखम साव बसना, आगामी फिल्म कर्मा माता के नायक गुलशन साहू रायपुर…..विशेष तौर से उपस्थित रहे…उनके अनुभव को सुनने का मौका मिला।
कार्यक्रम में खल्लारी के 2 बच्चे जिनका उम्र 10/12 वर्ष सोमनाथ वैष्णव व पूनम यादव जिन्होंने एक बच्चे को तालाब में डूबने से बचाया…वे तैरकर अपनी जान की परवाह किये बगैर किसी की जान बचाये ,उन्हें भी सम्मानित किया गया।
पिछले वर्ष 12वीं के जिला टॉपर्स विजय साहू जिसे युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सहयोग देकर भोपाल के कॉलेज में एडमिशन करवाया गया था ,उसे इस वर्ष भी आर्थिक कमजोरी के चलते फ़ीस हेतु सभा में उपस्थित जन समुदाय और पादधिकारियो,अधिकारियो के माध्यम से सहयोग के रूप में नगद 21000/- की राशि त्वरित प्रदान किया गया। विजय इस सहयोग से आत्मविभोर हो अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि बड़ा और सक्षम होकर वह भी युवा प्रकोष्ठ का सदस्य बनकर इसी तरह जरूरत मन्द प्रतिभाओं के लिए सहयोगी बनने का प्रयास करेगा,उस बच्चे के सोच को प्रणाम।
उक्त आयोजन में महासमुन्द के सरस्वती शिशु मंदिर,,वेडनेर विद्यालय,बागबाहरा के बकमा के विद्यार्थियो द्वारा बहुत ही सम्मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया।

इस आयोजन के गौरवमयी आसंदी में दुग्ध संघ के एम.डी. एस. एन. राठौर जी आईएएस ,दुर्ग यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप जी,फिंगेश्वर के नायब तहसीलदार श्रीमती मीना साहू,पूर्व अपर कलेक्टर श्री राम जी साहू, कर्मा अस्पताल के डॉ धीरेन्द्र सर, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.बी. साहू जी के साथ समाज के प्रमुख जिला के संरक्षक लक्ष्मण साहू,जिला अध्यक्ष तुलसी दास साव जी,रामसेवक गुप्ता जी अध्यक्ष जिला बलरामपुर साहू संघ, सत्य प्रकाश साहू जी संयोजक युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,जी.पी. साहू जी वरिष्ठ समाज सेवी न्याय प्र छ ग ,श्री मति सती साहू जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्रीमती गोपा साहू जी,श्री मती कमला कुलदीप जी,नोहर दास साहू जी तहसील अध्यक्ष पिथौरा,टीकम साहू अध्यक्ष शेर परिक्षेत्र व नगर अध्यक्ष महासमुन्द रवि साहू जी मंचासीन रहे।

उक्त आयोजन में जिला स्तर,तहसील स्तर,परिक्षेत्र व नगर के पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधि,वरिष्ठजन, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,कर्मचारीगण,विभिन्न स्कूल के प्राचार्य,पत्रकारगण,अन्य समाज के पालकगण ,व्यवसायी और खासकर प्रतिभाशाली बच्चे बच्चियां व युवा साथियो की उपस्थिति से पूरा आयोजन बारिश होने के बाद भी गौरवशाली रहा जो बड़ी उपलब्धि रही।

यह जानकारी टिकेश्वर साहू बसना ने दी

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!