पिथौरा :कोहाकूड़ा के बाड़ी में रखे अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्बूलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद कुमार मींज के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराधिक गतिविधियों एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना पिथौरा में पदस्थ निरीक्षक गोपाल धुर्वे को आज दिनांक 22-05-2022 को जरिये मूकबीर से सूचना मिला कि धनीराम दीवान पिता स्व.सुमेर सिंह दीवान उम्र 70 वर्ष जाति कंवर साकिन कोहाकूड़ा थाना पिथौरा अपने घर बाड़ी में बिक्री हेतु अवैध शराब रखा है की सूचना तस्दीक पर ग्राम कोहाकूड़ा में आरोपी धनीराम दीवान के घर बाड़ी में रखे एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी मे रखा 50 पौवा प्रत्येक मैं 180ml भरा कुल 09 लीटर कीमती 4,000 रुपये देशी प्लेन शराब आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया , आरोपी धनीराम दीवान पिता स्व .सुमेर सिंह दीवान साकिन कोहाकूड़ा थाना पिथौरा का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के पाये जाने से थाना पिथौरा के अपराध क्रमांक 107/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ,संपूर्ण कार्यवाही में स.उ. नि. बसंत पाणिग्राही , आर.शैलेष ठाकुर, सैनिक राजेश चौबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।