छत्तीसगढ़

सरायपाली: बलौदिया राईस मिल के पास लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस को 24/04/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि बलौदिया राईस मिल के पास एक व्यक्ति मिल में काम करने वाले मजदूरों को शराब पीने की साधन , पानी, गिलास चखना उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जन कर रहा है कि सूचना पर आधार पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये गया शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी बलराम साहू पिता झसकेतन साहू जाति तेली उम्र 32 वर्ष साकिन सलडिह चौकी बलौदा थाना सरायपाली फल्ली, डिस्पोजल गिलास, पानी आदि रखकर लोगों को शराब पीने की साधन उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जन करते हुए सामने रंगे हाथो पकडा गया आरोपी के कब्जे से 02 पौवा देशी प्लेन की सील टूटी शीशी में करीबन 100- 100ml भरी जुमला 200ml देशी प्लेन मदिरा कीमती करीबन 100रू. , 05 नग डिस्पोजल ग्लास, 05 नग पानी पाऊच, 05 नग फल्ली पैकेट किमती 30रू. जुमला किमती 130रू. जप्त कर धारा 36(क) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!