छत्तीसगढ़

महांसमुद: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में दाखिले के लिए छात्रों की मची होड़

जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में दाखिले के लिए इस बार छात्रों की होड़ मची है। अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू हुए चार ही दिन हुए हैं और कुल 800 अर्जियां पहुंच चुकी हैं। आगामी 30 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए हैं। ये आवेदन केवल पहली कक्षा के लिए है। इसमें एक स्कूल में मात्र 40 सीट ही निर्धारित है। इस तरह जिले में कुल पांच स्कूलों के लिए 200 सीटों पर आवेदन मंगाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सौरिन चंद्रसेन का कहना है कि विगत 5 अप्रैल से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम व उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। पालक अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में 50 प्रतिशत बालिकाओं के लिए, 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन के लिए आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में प्रवेश के लिए सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं। इस स्थिति में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि स्क्रूटनी होने के बाद यदि सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए तो पात्र आवेदनों की सूची के अनुसार लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी पद्वति से जिस विद्यार्थी का नाम आएगा उसे ही प्रवेश दिया जाएगा। जिस स्कूल में सीट से कम आवेदन होंगे, वहां बच्चों को सीधे प्रवेश दिए जाएंगे। पालकों को ऑनलाइन किए गए आवेदन की हॉर्डकॉपी व अन्य दस्तावेज कार्यालयीन समय में 30 अप्रैल तक जमा करना अनिवार्य है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!