छत्तीसगढ़
सरायपाली: खेत में मिली जली हुई लाश पुलिस जांच में जुटी
सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काशी पाली में कल एक किसान के खेत में जली हुई लाश मिली है , सरायपाली पुलिस को दोपहर 2:00 बजे सूचना मिली की एक खेत में जली हुई लाश पड़ी हुई है , पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया . जिसमें पाया गया कि खेत में रखे पैरों में जली हुई लाश महिला की थी घटनास्थल पर आसपास में पायल व चप्पल पाया गया है आसपास के लोगों को पहचान के लिए बुलाया गया लेकिन लोगों ने पहचान करने से इनकार किया पुलिस के द्वारा आस-पास के गांव में कोटवार के माध्यम से अज्ञात महिला की गुमशुदगी वह पहचान के लिए मुनादी कराई जा रही है सरायपाली पुलिस हत्या आत्महत्या दोनों पहलू की जांच कर रही है बरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा .