सरायपाली: ससुराल में लोहे का धारदार हथियार लेकर घूमते हुए युवक गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस ने ससुराल में लोहे का धारदार कत्ता हाथ लेकर लहराते हुये घुम रहे युवक को गिरफ्तार किया है दिनांक 09/04/2022 को मुखबिर के जरिये मोबाइल से सूचना मिला कि हेतकुमार बरिहा नाम का व्यक्ति अपने ससुराल सागरपाली आया हुआ है और अपने ससुराल में लोहे का धारदार कत्ता हाथ लेकर लहराते हुये घुम रहा है जिससे गांव वाले भयभीत हो रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 53, 555 के तस्दीक हेतु रवाना हुआ, बताये सूचना अनुसार मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति ग्राम सागरपाली के वार्ड नंबर 04 के आम गली में अपने हाथ में लोहे का धारदार कत्ता लेकर सार्वजनिक स्थान में लहराते घुम रहा था जिससे आम लोग काफी भयभीत हो रहे थे कि हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम हेतकुमार बरिहा पिता सुदर्शन बरिहा उम्र 30 साल साकिन भौंरादादर थाना सरायपाली का रहने वाला बताया। जिसे लोहे का धारदार कत्ता लेकर घुमने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास लोहे का धारदार कत्ता रखने के संबंध कोई अनुज्ञा पत्र नहीं पाये जाने से तथा आसपास के लोगो में काफी भय व्याप्त होने से आरोपी हेतकुमार बरिहा आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्ता जिसकी कुल लंबाई 13 इंच, फल की लंबाई 8 इंच व चौड़ाई 3 इंच किमती करीबन 200रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया . पुलिस ने 25-ARM, 27-ARM के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया है.