शौचालय निर्माण राशि के लिए चक्कर काट रहे वार्ड वासी,कांग्रेस पार्षद विजय साव ने पालिका घेराव की दी चेतावनी
रामकुमार नायक।महासमुंद- स्वच्छ भारत अभियान में तहत शौचालय निर्माण का महत्वपूर्ण अंग है, अपने स्वयं के पैसे से शौचालय निर्माण करने वाले हितग्राही आज प्रोत्साहन राशि के लिए नगर पालिका का चक्कर काट रहे है मामला नगर पालिका महासमुंद है जहाँ विभिन्न वार्डों में स्वयं के व्यय से शौचालय निर्माण कर चुके वार्डवासी हितग्राही हर रोज काफी संख्या में प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर नगर पालिका पहुंच रहे हैं। इधर, पालिका की उदासीनता के चलते वार्डवासियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विजय साव सदस्य जिला योजना समिति,एवं कांग्रेस पार्षद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही वार्ड पार्षदो से चर्चा कर सीएमओं का घेराव किया जाएगा। जिला योजना समिति के सदस्य ने कहा कि कई वार्डवासी छह माह पहले कर्ज लेकर शौचालय निर्माण करवा चुके हैं। शहर के विभिन्न वार्डों में 300 से अधिक हितग्राहियों का शौचालय निर्माण की भुगतान राशि पालिका में अटका है। जिसे पालिका द्वारा आज कल कहते हुए घुमाया जा रहा है। जबकि, ठेकेदारों का भुगतान समय पर किया जा रहा है। श्री साव ने कहा कि यदि जल्द ही वार्डवासियों की समस्या हल नहीं होती तो आने वालें दिनों में पालिका घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।