दुर्ग
15 जुलाई को प्रदेश स्तरीय सर्व जातीय दिव्यांग युवक युवती विवाह परिचय सम्मेलन
रामकुमार नायक।दुर्ग-प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत एवं जन समर्पण फाउंडेशन के द्वारा सभी जाति एवं धर्म के लिए दि०यांग युवक युवती विवाह परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन स्टेशन रोड़ दुर्ग छ. ग. में आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में इच्छुक दि०यांग जन शामिल होवे और अपना जीवन साथी चुने हेतु प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत ने सभी दि०यांग जनों को 15 जुलाई 2018 को सुबह 11से शाम 5 बजे तक, दि०यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी,आधार कार्ड की फोटो कॉपी,2 पासपोर्ट साइज की कलर फोटो के साथ आमंत्रित किया है।
विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क करें
नवीन राजपूत प्रदेश अध्यक्ष
मोबाइल नंबर-9907312000
वाट्स एप नं 9907628000