छत्तीसगढ़
रकम उधारी को लेकर युवकों ने की सेल्समैन की बेदम पिटाई
रकम उधारी को लेकर युवकों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी. घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है. वही शिकायत में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वे अपने दोस्त के साथ होली त्यौहार मना रहा था, कि मोहल्ले का कोमल ढीमर अपने अन्य साथी दीपक ढीमर, रितेश एवं जितेन्द्र ढीमर के साथ आकर पुराना रकम उधारी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध किया तो जितेंद्र रितेश एवं दीपक ने हाथ मुक्का और चाकू से हमला किये। इस घटना में कंंघे पर चोट आई है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.