छत्तीसगढ़

कोसा धागाकरण प्रशिक्षण से मिलेगा 12 कमार परिवारों को स्वरोजगार

शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पथरी में सोमवार 21 मार्च 2022 से कोसा धागाकरण का प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच श्री यादराम देवदास ने किया। सहायक संचालक रेशम श्री एस.के कोल्हेकर द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्रशिक्षण कार्य परियोजना प्रशासक कमार विकास अभिकरण जिला गरियाबंद के द्वारा स्वीकृत मद अंतर्गत किया जा रहा है, प्रशिक्षण की अवधि 10दिवस की होगी। प्रशिक्षण के लिए 12 नग स्पन यार्न रीलिंग मशीन, 01 री रीलिंग एवं 12000 नग पोली कोसा उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य से 12 कमार हितग्राहियों के परिवारों को प्रशिक्षण उपरांत निरंतर स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में ग्राम पथरी के सरपंच श्री यादराम देवदास, उपसरपंच श्री चुम्मन लाल सिन्हा, पंच श्री भागवत ध्रुव, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र कौन्दकेरा श्री एम. के. चन्द्राकर,केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र रावण श्री टापलाल निर्मलकर,श्री सुरेन्द्र यादव, श्री धनसाय काढरे एवं श्री भेखराम साहू के अलावा ग्राम पथरी के कमार हितग्राही उपस्थित थे।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!