छत्तीसगढ़

प्रापर्टी डीलर का कर्मचारी हुआ उठाईगिरी का शिकार पुलिस जांच में जुटी

भारतीय स्टेट बैंक चांपा से पैसा निकाल कर वापस जाते समय प्रापर्टी डीलर का कर्मचारी 4 लाख 10 हजार रूपये की उठाईगिरी का शिकार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर चांपा पुलिस मौके में पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है। अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कुछ संदेहियों की जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार चांपा के प्रापर्टी डीलर कैलाश कसेर का कर्मचारी महुदा निवासी खिलेश्वर जायसवाल गुरूवार की दोपहर ढाई बजे 4 लाख 10 हजार रूपए का चेक लेकर उसे भुनाने के लिए स्टेट बैंक पहुंचा औेर रूपए निकलवाकर अपनी बाइक में थैला रखा तभी एक युवक ने उसका पैसा गिरने की जानकारी उसे दी और जैसे ही पैसा से भरा बैग बाइक में लटका कर गिरा हुआ पैसा उठाने के लिए पीछे मुड़ा तो पहले से ताक लगाए बैठे एक अन्य युवक ने पैसे से भरा बैग उठाया और अपने सहयोगी की बाइक में सवार होकर फरार हो गया।
उठाई गिरी का शिकार होने के बाद युवक ने घटना की जानकारी कैलाश के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चांपा टीआई मनीष परिहार बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवेचना में जुट गए। दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी की सूचना पर एसपी डा. अभिषेक पल्लव, एएसपी अनिल सोनी भी पहुंच गए और उन्होंने मौके का निरीक्षण करने और व्यापारी से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरा
एसबीआई बैंक के सामने हुए उठाईगिरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने से चार युवक संदिग्ध है, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुए इस उठाईगिरी की वारदात ने होली त्यौहार को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। मामले में पुलिस संदेहियों की तलाश में जुट गई है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!