इलेक्ट्रिक वाहनों की एजेंसी देने का झांसा देकर 10 लाख की धोखाधड़ी
रतनपुर के व्यवसायी को इलेक्ट्रिक वाहनों की एजेंसी देने का झांसा देकर 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने रूपए वापस करने दो बार नोएडा स्थित अपने आफिस भी बुलाया। इसके बाद भी स्र्पये नहीं दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रतनपुर के महामायापारा में रहने वाले बी. लेनिन कुमार(37) मोटरसाइकिल की एजेंसी चलाते हैं। वे इलेक्ट्रिक वाहन की एजेंसी लेना चाहते थे। उन्होंने अपने दोस्त संजय कौशिक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी एसकेए का इंटरनेट से मोबाइल नंबर निकाला।इसके माध्यम से उनकी कंपनी के डायरेक्टर अंशुमन पांडेय व कुसुम मिश्रा से बात हुई। दोनों ने बताया कि वे आर्डर पर इलेक्ट्रानिक स्कूटर की डिलिवरी करते हैं। उन्होंने कंपनी को 10 लाख 84 हजार 287 स्र्पये का आर्डर दिया। इससे उन्हें 20 वाहन डिलिवरी करती थी। सौदे के अनुसार व्यवसायी ने कंपनी के एकाउंट में तीन लाख 50 हजार स्र्पये जमा कर दिए। वाहन 20 सितंबर को मिलने थे। वाहन नहीं मिलने पर उन्होंने अंशुमन से मोबाइल पर बात की। इस पर उन्होंने नवरात्र के पहले वाहन भेज देने का आश्वासन दिया। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि नोएडा में मुलाकात के दौरान अंशुमन और कुसुम मिश्रा ने उन्हें रांची में अपनी फैक्ट्री होने की बात कही। साथ ही बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण इलेक्ट्रिकवाहनों की बिक्री जोरों पर है। इसके कारण उनकी फैक्ट्री आर्डर के अनुसार वाहन तैयार नहीं कर पा रही है। एक बार सप्लाई ठीक होने पर उन्होंने मोटा मुनाफा होने का आश्वासन दिया था।