छत्तीसगढ़

जिले के इलाके के घर में घुस गई लमपूंछिया बिल्ली, घर के लोग रह गए भौचक्के

जिले के रिहायशी इलाके कटघोरा क्षेत्र के एक घर में उस वक्त घर के सभी सदस्य घबरा गए जब उन्होंने सिवेट पॉम कैट को अपने घर में देखा. जब घर के सदस्यों ने इस जीव को घर में इधर उधर घूमते देखा, तब वे भौचक्के रह गए, तब मंसूर नामक 1 व्यक्ति ने आरसीआरएस रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी के अध्यक्ष व साइंस क्लब के जॉइंट सेक्रेटरी सर्प मित्र अविनाश यादव को इस बात की जानकारी दी.

जब अविनाश अपने साथी सागर साहू के साथ वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि 1 सिवेट पॉम कैट, शोरगुल सुनकर घबराकर इधर से उधर भाग रहा था और घर वालों के भगाने के वजह से उसके गले में रस्सी फंस गया था, जो पास के जंगल से रास्ता भटक कर रात में करीब साढ़े 11 के लगभग 1 घर में घुस गया , यह इस कारण हुआ क्योंकि अपना आवास बनाने के लिए व्यक्ति जानवरों का घर उजाड़ रहे हैं, जिससे बहुत से जानवर अपने रहवास से काफी दूर इंसानों की बस्तियों में पहुंच जा रहे हैं….!!

अविनाश ने बताया कि इसे छत्तीसगढ़ी में लमपूंछिया व अंग्रेजी में सिवेट पॉम कैट कहा जाता है, यह जीव फलों के साथ साथ मुर्दों को अपने भोजन के रूप में लेता है जिस कारण इसे कबर बिज्जू नाम से भी जाना जाता है. कुछ लोग इसे भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं. जिससे पर्यावरण संतुलन काफी प्रभावित होती है, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की राज्य संयुक्त सचिव निधि सिंह ने बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए प्रत्येक वन्य जीव एवं पौधे महत्वपूर्ण है । जीव जंतुओं का बचाव किया जाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। किसी भी वन्य प्राणी का शिकार किया जाना वन्य अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए कठोरतम सजा के प्रावधान है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!