छत्तीसगढ़

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 100 पदों पर निकली भर्ती सैलरी 70 हजार रुपये

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sidbi.in पर जाकर 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पदों की संख्या : 100

महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 24 मार्च, 2022
  • ऑनलाइन परीक्षा की तारीख – 16 अप्रैल, 2022
  • इंटरव्यू का संभावित कार्यक्रम – मई, 2022

कैटेगरीवाइज वैकेंसी डिटेल्स

  • अनारक्षित वर्ग : 43 पद
  • पिछड़ा वर्ग : 24 पद
  • अनुसूचित जाति : 16 पद
  • अनुसूचित जनजाति : 7 पद
  • ईडब्ल्यूएस : 10 पद

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sidbi.in पर विजिट करना होगा। फिर करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां निर्धारित तारीख पर भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड का लिंक और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दोनों एक्टिव किए जाएंगे।

सैलरी

जनरल स्ट्रीम ग्रेड ए पदों के लिए निर्धारित स्केल के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। जो 70 हजार रुपए प्रतिमाह से शुरू होगी।

शैक्षणिक योग्यता
भारत सरकार / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की हो। हालांकि, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी मार्क्स काफी हैं। वाणिज्य / अर्थशास्त्र / प्रबंधन में से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री पूरी की हो। इनके अलावा सीए / सीएस / सीडब्ल्यूए / सीएफए या पीएचडी डिग्री धारक उम्मीदवार भी पात्र हैं।

आयु सीमा
सहायक प्रबंधक पद के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा न हो। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • यहां होम पेज पर ऊपर की ओर दिए गए करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर जॉब लिस्टिंग में से अपने लिए ऑफिसर्स ग्रेड-ए भर्ती पर क्लिक करें।
  • आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़ लें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • लॉग इन करके अपना आवेदन पूरा करें और शुल्क भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म की एक प्रति सुरक्षित सेव और प्रिंट आउट कर लें।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!