महासमुंद (काकाखबरीलाल)। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहें हैं एंव महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिल रहें है जिसके चलते जिले के 03 नगरीय निकाय क्षेत्रों ( महासमुंद नगरपालिका , बागबाहरा नगर पालिका, बसना नगर पंचायत) के सिमा अंतर्गत संक्रमण से बचाव एंव स्वास्थ्यगत आपात कालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए दिनांक 25/07/2020 रात 12 बजे से दिनांक 31/07/2020 रात तक पूर्णता तालाबंदी ( लॉक डाउन) करने के आदेश जारी किया है एंव उक्त क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जॉन घोसित किया गया है।
साथ ही जिलों के उक्त तीनों नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए यह दिशा – निर्देश जारी किया गया है…