छत्तीसगढ़

CISF Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, देशभर में कॉन्स्टेबल के 1149 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2022 तय की गई है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पर महत्वपूर्ण जानकारी जरूर देख लें।1149 पदों पर होगी भर्ती
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए 1149 कांस्‍टेबल के खाली पद भरे जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

योग्यता
12वीं पास युवा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इस पद को लेकर उम्मीदवार को विज्ञान विषय के अलावा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

जारी नोटिस के अनुसार, उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्‍ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान
अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700/- रुपए से 69,100/- रुपए तक के प्रति मासिक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से शुरु की जा चुकी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!