खेल के नाम पर बीजेपी का प्रचार कर रहा है खेल विभाग..!!
रायपुर-जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) -जोगी ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बबलु रज़ा ने कहा है कि ग्रीष्म काल चल रहा है 40 डिग्री पारा में आज प्रदेश के किसान साथी और आम आदमी पानी को लेकर परेशान हैं किसानों के खेत मे सुखा पड़ा है आम आदमी को पानी को लेकर टैंकर और अन्य व्यवस्था का सहारा लेना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ इन दिनों नया रायपुर स्थित परसदा स्टेडियम में आगामी दिनों फ़िल्म कलाकारों को बुलाकर क्रिकेट मैच कराया जाएगा जिसके चलते प्रतिदिन स्टेडियम मैदान में हजारों लीटर पानी का छिड़काव किया जा रहा है..
पानी की इतनी बड़ी मात्रा में बर्बादी सिर्फ फ़िल्म कलाकारो के क्रिकेट मैच और भाजपा के प्रचार हेतु हो रहा है.. वही खेल विभाग और लोकनिर्माण विभाग जिसके रख रखाव में स्टेडियम की देख रेख की जाती है के द्वारा चुनावी वर्ष में ऐसे आयोजनों की अनुमति देना और आयोजन कर प्रदेश में फ़िल्म कलाकारों को बुला कर भाजपा का प्रचार करना जनहित में कहा तक सही है..!!
जहा एक तरफ लगातार किसान भाई अच्छी फसल ना होने और कर्ज के नाम से आत्महत्या करने पर मजबूर है वही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन की अनुमति देकर स्टेडियम पानी बर्बाद करवा रही है इससे एक बात तो साफ स्पष्ट होती है कि प्रदेश सरकार को किसानों एवं आम आदमी की कोई चिन्ता फिकर नही है..!!
इस मामले को लेकर कल खेल विभाग में प्रदर्शन किया जाएगा एवं ग्रीष्म काल में भाजपा के प्रचार हेतु ऐसे आयोजन ना करने और पानी की बर्बादी ना करने की मांग की जाएगी…!!