छत्तीसगढ़
बिलाईगढ़ : स्कुटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत
एक अज्ञात ट्रेलर ने मारी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी में सवार महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। सड़क हादसा टुण्डरी गांव में हुआ। सूचना के बाद बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर मौजूद है। हादसे की वजह से रोड के दोनों साइड लंब जाम लग गया है। मृतक का नाम भागमती बंजारे 35 वर्ष बताया जा रहा और घायल का नाम बिंदिया टंडन 32 वर्ष दोनों आंगन बाड़ी कार्यकर्ता हैं। इस सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत के मामला के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम को किया है। जिसके कारण गिधौरी से सरसीवा मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी है। शिवरीनारायण मेला के चलते रोड में भारी आवाजाही है। पुलिस किसी तरह ग्रामीणों को हटाने की कोशिश कर रही है।