समोसे में छिपकली निकलने से हड़कंप
मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक समोसे में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया है और इसके चलते एक पांच साल के बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। दरअसल रीवा में 5 साल के बच्चे की समोसा खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां शुरू हो गई और पेट में दर्द होने लगा। परिजनों ने उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बच्चे की हालत ठीक है। बच्चे के परिजनों ने होटल के मालिक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चे ने जो समोसा खाया उसमे छिपकली थी जिसे खाने के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई। गुरुवार की रात रीवा के एक होटल का समोसा खाने के कारण एक बच्चे की हालत बिगड़ गई> समोसे के अंदर आलू की जगह छिपकली निकली जिसे खाते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर अब उसकी हालत ठीक है। बताया जा रहा है कि यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल धाम पड़रा की है जहां सड़क किनारे संचालित सुरेश होटल में बच्चे ने समोसा खाया था। इस होटल में रोज लोगों की भीड़ लगती है जहां खुले में लोगों को खाने की जगह जहर परोसा जा रहा है
बच्चों के परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद होटल संचालक को इस बात की सूचना दी गई थी लेकिन इसके बाद भी होटल में धड़ल्ले से जहरीला खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा था। समोसे के अंदर पूरी छिपकली का सिर बकाया था जबकि आधी छिपकली बच्चे के शरीर के अंदर जा चुकी थी। बच्चे के परिजनों ने होटल के मालिक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।