शहर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम तीन साल से अधुरा
जिले के खिलाडिय़ों के लिए सर्वसुविधायुक्त शहर के आऊटर में निमााणधीन इंडोर स्टेडियम और शहरवासियों के लिए बीटीआई रोड में निर्माणाधीन चौपाटी के लिए दो साल बाद भी फंड नहीं मिल पाया है। यही वजह है कि फंड के अभाव में यह शोपीस बनकर रह गया है। चौपाटी के पूर्ण होने से जहां फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों को स्थाई दुकान मिलेगी वहीं जिले के खिलाडियों को इंडोर स्टेडियम के माध्यम से खेल के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन मिलेगा। शहरवासियों के साथ खिलाड़ी उक्त भवन के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मालूम हो कि इंडोर स्टेडियम और चौपाटी का निर्माण साल 2018-19 में प्रारंभ हुआ था। फंड की कमी की वजह से पिछले तीन सालों से दोनों अधूरा पड़ा हुआ है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि अतिरिक्त बजट के लिए मांगपत्र भेजा गया है पर अभी तक शासन से किसी तरह से राशि की स्वीकृति नहीं मिली है।
राशि प्राप्त होने पर इंडोर स्टेडियम और चौपाटी को पूरा किया जाएगा जो पालिका की पहली प्राथमिकता में है। जानकारी के अनुसार शहर के गुरु गोविंद सिंह उद्यान के सामने निर्माणाधीन चौपाटी के लिए पालिका की ओर से करीब 30 लाख के अतिरिक्त फंड के लिए मांगपत्र भेजा गया है। इसमें पिव्हर ब्लाक, गार्डन और इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य शेष है। चौपाटी के पूरा होने से सडक़ किनारे ठेले लगा रहे लोगों को स्थाई रोजगार की उम्मीद है। यहां पालिका द्वारा रायपुर के मरीन ड्राइव की तर्ज पर फास्ट फूड की दुकानों के लिए ई ठेला लगाए जाने की योजना है।