छत्तीसगढ़
साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी की डायरेक्टर गिरफ्तार
साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी की डायरेक्टर को दुर्ग से आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जिले में कार्यरत साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी की डायरेक्टर को दुर्ग से मंगलवार को हिरासत में लिया गया। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में साईं प्रसाद कंपनी में 4 लाख 28 हजार का निवेश किया गया है। उक्त कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ थाना में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी डायरेक्टर वंदना भापकर, महाराष्ट्र के पुणे जिले के चिंचवाड़ इलाके अंंतर्गत पिंपरी गांव की निवासी है।