सरायपाली : अवैध खैर लकड़ी तस्करी का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
थाना सरायपाली और साइबर सेल द्वारा दिनांक 22/12/2021 को सरायपाली में दो ट्रकों RJ 11 GB 8698 एवं RJ 11 GB 5063 में 421 क्विंटल बेशकीमती इमारती खैर लकड़ी जिसकी कीमत करीब 10,52,5000/- रुपये ( एक करोड़ पाँच लाख पच्चीस हजार रुपये) आंकी गई थी, जप्त कर आरोपी अविनाश चावला उर्फ सन्नी निवासी सरायपाली तथा पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था, आरोपी अविनाश चावला द्वारा अपने आपराधिक कृत्य में बरगढ़ निवासी संजय छापड़िया की भी हिस्सेदारी बताई थी , इस आधार पर संजय छाबड़िया की पता तलाश लगातार की जा रही थी , जो अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था एवं अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था,इसी दौरान दिनांक 12/02/22 को संजय छाबड़िया के सरायपाली आने की सूचना मिलने पर थाना सरायपाली एवं साइबर सेल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर झिलमिला चौक में मुख्य आरोपी संजय छाबड़िया को पकड़ा गया पूछताछ में उसने अविनाश चावला निवासी सरायपाली के साथ मिलकर अवैध खैर लकड़ी का कारोबार करना स्वीकार किया तथा बताया कि वह सरायपाली में तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों को बरगढ़ ले जाने की व्यवस्था करने आया था ।उक्त आरोपी के बताने पर टाटा 709 क्रमांक CG 07 CA 5796 एवं महिंद्रा पिकअप क्रमांक CG 12 S 2577 जप्त किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया| उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक , साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत ,उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी आरक्षक अनिल मांझी, युगल पटेल, योगेंद्र दुबे महिला आरक्षक सौदामिनी बगरती द्वारा की गई।गौरतलब है कि उक्त आरोपी पूर्व में भी रायपुर में लकड़ियों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है , जिसे पुनः महासमुंद पुलिस ने जेल की सलाखों तक पहुँचा दिया है ।