तीन दिन बाद भी अपडेट नहीं हो पाया पंजीयन विभाग का साफ्टवेयर, 65 गांव की कोडिंग बाकी
तीन दिन बाद भी पंजीयन विभाग का साफ्टवेयर पूरी तरह से अपडेट नहीं हुआ है। आईटी सॉल्यूशन कंपनी द्वारा अब तक 70 प्रतिशत सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है। बता दें कि रायपुर रजिस्ट्री कार्यालय में रायपुर नगर निगम के 70 वार्ड, बिरगांव के 60 वार्डों समेत 32 गांवों की भी रजिस्ट्री की जाती है। इसके अलावा आरंग, नवा रायपुर और तिल्दा में अलग से उप पंजीयक रजिस्ट्री कर रहे हैं। सभी क्षेत्रों को छूट का लाभ देने के लिए गांव के नाम की कोडिंग सॉफ्टवेयर में करना पड़ रहा है। एक-एक गांव की कोडिंग में समय लग रहा है। शुक्रवार को साफ्टवेयर अपडेट होने के बाद पूरी तरह से रजिस्ट्री शुरू हो पाई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी भी 65 गांवों की कोडिंग का काम शेष रह गया है। अब सोमवार तक सभी गांवों की कोडिंग हो जाएगी तब रजिस्ट्री पूरी तरह से हो पाएगी।वर्र्किंग-डे कम होने के बाद से ही एक-एक उप पंजीयक के पास 45-45 रजिस्ट्री का अप्वाइंटमेंट दिया गया है। काफी हद तक सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण शुक्रवार को रजिस्ट्री के आंकड़े बेहतर देखने को मिले। बीते तीन दिन से जहां रोज 35 से 40 रजिस्ट्री हो रही थी। शुक्रवार को वह संख्या 200 के आसपास रही।सरकार ने कलेक्टर गाइडलाइन में 40 फीसदी की छूट दी गई है। स्टाम्प ड्युटी 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह नकल निकालने के चार्ज में भी बढ़ोतरी होने की संभावना बताई जा रही है। पहले यह 10 रुपए होती थी, जिसे 100 रुपए तक किया जा सकता है