भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम के 90 पदों पर निकाली भर्ती, 12 वीं पास कैंडिडेट्स 08 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) 10 + 2 एंट्री 46 कोर्स के लिए joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव किया है। जो भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 08 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, टीईएस-46 कोर्स से टीईएस में एंट्री के लिए जेईई मेन्स जरूरी है। कोर्स के लिए 90 पद हैं। कोर्स के 4 साल पूरे होने पर कैडेटों को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।
पदों की संख्या : 90
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख: 07 अक्टूबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 08 नवंबर 2021
योग्यता
1.टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (TES-46) – कम से कम 60% अंकों के साथ विज्ञान विषयों (मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री) में कक्षा 12वीं पास।
2.उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2021 में उपस्थित होना चाहिए।
आयु सीमा
16½ वर्ष से 19½ वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
1. शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को दिसंबर 2021 से एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
2. उम्मीदवारों को दो स्टेप्स की सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में जाएंगे।
3. स्टेज 2 पास करने वालों के लिए मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।