छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट को दिया 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर, 1 मई से 18+ वालों को लगेगा टीका
रायपुर@काकाखबरीलाल. कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण एक मई से शुरू होना है। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए शासन और प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम को 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है।
वहीं, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा कर एक मई से होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने बवअपेीपमसक और बवअंÛपद वैक्सीन के लिये भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।