रात को फोन पर थानेदार को धमकाने वाला युवक निकला बाईक चोर
थानेदार को धमकाना युवकों को भारी पड़ गया। वर्दी वालों पर रौब जमाने वाला बुलेट और बैटरी चोरी का आरोपी निकला। पुलिस ने उसके तीन साथियों समेत उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला शनिवार का है। कुछ युवक रात में बाइक की बैटरी चोरी कर रहे थे, उसी बीच रात्रि गश्त में निकली पुलिस के सायरन की आवाज सुनाई दी। आरोपी बाइक को छोड़कर भाग गए। इसके बाद आधी रात को खुद को पत्रकार बताते हुए एसएचओ दुर्गेश शर्मा के मोबाइल पर फोन किया। उसने धमकी भरे अंदाज में कहा कि बाइक को किस आधार पर पकड़े हो। हमें अभी रात को फोनों चाहिए उसे लाइव चलाना है। लेकिन बात करने के आंदाज से शर्मा को संदेह हुआ। रात में उसने कुछ नहीं कहा, पर सुबह उन्होंने घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर से मिले वाट्सऐप की डीपी में लगे फोटो को मिलान किया तो दोनों एक ही व्यक्ति की निकला। पुलिस ने आरोपी यशराज हंश उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आरोपी अभिषेक सिंह और प्रभजित सिंह और एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 3 फरवरी को जोन-3 निवासी शेख इस्माल ने शिकायत की। उसका बेटा रात 10 बजे अपना चिकन बिरयानी की दुकान बंदकर बुलेट सीजी-07 सीसी 2136 को दुकान में खड़ी किया और घर में जाकर सो गया। सुबह बुलेट गायब थी। इस मामले को लेकर दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। दो युवक बुलेट चोरी करते दिखाई दिए। हुलिया के आधार पर तलाश शुरू की। इधर दूसरी रात में चोर एक बाइक की बैटरी निकाल रहे थे। उसी बीच गाड़ी गुजरी तो उन्हें सायरन सुनकर बैटरी लिए और बाइक को छोड़कर भाग गए। लावारिस बाइक को बरामद कर थाना लाया गया।
एसएचओ दुर्गेश शर्मा के मोबाइल पर पत्रकार बनकर आरोपी यशराज हंस उर्फ लक्की ने फोन किया। हैलो.. मैं पत्रकार बोल रहा हूं। आपने एक बाइक को जब्त किया है। मैं जानना चाहता हूं कि उसे किस धाराओं में जब्त किया है। आपका फोनो लेकर लाइव चलाना है। टीआई ने उसे जवाब दिया कि इतनी रात में एक बाइक के लिए फोन करना, पत्रकार तो ऐसा नहीं करते है। फिर उसने धमकी भरे अंदाज में बात की। टीआई ने उसे जवाब दिया कि सुबह आकर थाना में मिलना तब बात की जाएगी।
टीआई शर्मा शनिवार को थाना पहुंचे। बुलेट चोरी की रिपोर्ट आई थी। उनका दिमाग क्लिक कर गया। पहले उन्होंने रात में आए कथित पत्रकार के मोबाइल नंबर को सेव किया। इसके बाद उसके वाट्सऐप से उसकी फोटो को निकाला। फिर जहां से बुलेट चोरी हुई थी, उस स्थान पर मिले सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया। दोनों फोटो मैच कर गई। तब टीआई टीम के साथ ग्राम अकलोरडीह सरसपुरा पहुंचे। जहां आरोपी यशराज हंस के बारे में पता किया। उसे उसी के गांव में बुलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की तो उसकी साथी आरोपी अभिषेक सिंह को पकड़ा। इसके बाद उसी के मोबाइल में मिले नम्बर के आधार पर दो अन्य बैटरी चोर आरोपी हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रभजीत सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर चोरी की दो बैटरी बरामद की। इस तरह पुलिस ने चोरी की एक बुलेट और दो बैटरी को बरामद कर लिया।
सुपेला पुलिस ने पकड़ा चोर, दो बैटरी बरामद
सुपेला टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि एक व्यक्ति चन्द्रा-मौर्या टॉकीज के पास चोरी की दो बैटरी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहा था। टीम को भेजकर वार्ड-20 सुभाष चौक छावनी संदेही जसविंदर सिंह (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बीच-बीच में चोरी भी कर लेता था।