कोविड काल में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य के लिए शिक्षिका अनिता तिवारी सम्मानित…
इस कोरोना महामारी के चुनौती काल मे भी स्कूल बंद के दौरान राज्य स्तरीय योजना के तहत “पढ़ई तुहर दुआर 2-0” में छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किये है। इस उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शा.मा शाला पेटला की शिक्षिका अनिता तिवारी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया है। पुलिस ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सरगुजा डॉ शिवकुमार डहरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में इनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर संजीव झा, जिला शिक्षाधिकारी संजय गुहे, डीएमसी संजय सिंह, एपीसी रविशंकर तिवारी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व भी श्रीमती अनिता तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है। इस सम्मान से उत्साहित शिक्षिका अनिता तिवारी ने कहा कि जब मेहनत को सम्मान मिलता है तो काम करने की ललक बढ़ती है। मेरे लिए यह सम्मान निश्चित तौर पर मुझें आगे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी ।