छत्तीसगढ़

रायगढ़ : चटाई डालकर गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के कुशल नेतृत्त में बरमकेला पुलिस द्वारा ओड़िशा से होने वाले अवैध गांजा की तस्करी को लगातार विफल किया जा रहा है । सप्तहा के भीतर गांजा की तस्करी पर बरमकेला पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है । पिछले शनिवार को इन्वर्टर पर गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी को बस स्टैंड बरमकेला के पास पकड़ा गया था । वहीं आज मिनी वेन के अंदर चटाई बिछाकर नीचे गांजा पैकेट रखकर तस्करी की जा रही थी जिसे एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर बरमकेला टीआई ध्रुव कुमार मार्कण्डेय के सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये ‍विफल किया गया ।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी बरमकेला को मुखबीर से सूचना मिली की दो व्यक्ति महिन्द्रा मिनी वेन लांग रंग क्रमांक ओडी 07 व्ही 3564 में उडीसा तरफ से करनपाली होते जिला जांजगीर-चाम्पा अवैध गांजा लेकर जा रहे है । थाना प्रभारी द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ को सूचित कर एसडीओपी सारंगढ़ के निर्देशन पर तत्काल थाना प्रभारी मार्कण्डेय हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक दिनेश, मिनिकेतन, पुरूषोत्तम, कन्हैया को गवाहों के साथ ग्राम चांटीपाली अटल चौक के पास घेराबंदी किया गया जिनके द्वारा उडीसा की ओर से लाल रंग की मिनी वेन क्रमांक ओडी 07 व्ही 3564 को आते देखकर तथा वाहन को रोककर बारिकी से तलाशी ली गई जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा के पैकेट के उपर सफेद रंग की बोरी चटाई डालकर ले जा रहा था जिसका वजन कराने पर कुल 35 किलो गांजा कीमती 1.75 लाख रूपये तथा मिनी वेन कीमती 3.50 लाख रूपये कुल जुमला 5.25 लाख रूपये का होना पाया गया । पकड़े गये आरोपी 1. विनोद पुजारी पिता गजेन्द्र पुजारी उम्र 28 साल साकिन किल्लूगांव थाना बालीगुडा जिला कंधमाल उडीसा 2. गिरिश डिगल पिता अबनी डिगल उम्र 26 साल साकिन बारिकिया थाना बालीगुडा जिला कंधमाल उडीसा पर थाना बरमकेला में 20 (B) NDPS ACT की कार्यवाही की जा रही है । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक डी0के0 मार्कण्डेय, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक दिनेश चौहान, पुरूषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान की अहम भूमिका रही है।

 

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!