छत्तीसगढ़
कांग्रेस नेता के विरूद्ध धारा 420 के तहत मामला पंजीबध्द , जमीन नामांतरण के नाम पर वसूले 4 लाख
कांग्रेस नेता विजय बघेल सदस्य अंतव्यवसायी विभाग एवं वित्त निगम के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए एक किसान ने नवागढ़ थाने में एक रिपोर्ट दर्ज् कराई है। जिसमें सबूत के तौर पर किसान और विजय बघेल के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बातें हो रही हैं। विजय बघेल पर आरोप है की कांग्रेस नेता ने किसान से जमीन का फैसला पक्ष में कराने और नामांतरण के नाम पर 4 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन काम नही होने पर पैसा वापस नहीं किया। अपनी रकम वापस पाने पीड़ित किसान साल भर से नेता के चक्कर लगा रहे थे। अंततः ठाणे जाकर पीड़ित किसान रामलाल साहू ने कांग्रेस नेता विजय बघेल के खिलाफ शिकायत कर नवागढ़ थाने में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया।