पत्नी के चरित्र पर था शंका , पानी में डुबो-डुबोकर ली जान, फिर थाने पहुंचकर….
धमतरी जिले के ग्राम बेन्द्रा नवागांव में पति ने अपनी ही पत्नी को तालाब में डूबा कर मार दिया। घटना गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे की है। रुद्री थाना से महज 1 किलोमीटर दूर ग्राम बेन्द्रा नवागांव निवासी प्रवीण नेताम अपनी पत्नी 26 वर्षीय गौरी नेताम की चरित्र पर संदेह करता था। आए दिन दोनों के बीच घरेलू कलह होते रहता था। गुरुवार को सुबह जब पत्नी गौरी गांव के तालाब में नहाने के लिए गई थी। तभी उसके पीछे-पीछे पति प्रवीण पहुंच गया और तालाब में नहाते समय ही उसे पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे रुद्री थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद टीआई समेत पुलिस की एक टीम वहां मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से तालाब में शव की खोजबीन शुरू कर दी। मृतिका की शव को बरामद कर पुलिस जांच में जूट गई है। वही बताया जा रहा है कि गौरी बाई की शादी 6 साल पहले प्रवीण नेताम के साथ हुई थी। उसकी दो बेटियां तोमेश्वरी और वेनिका है। घर में सास-ससुर और देवर समेत भरा पूरा परिवार साथ ही रहता है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में जूट गई है।