पेटल्स न्यूबर्न एवं चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर ने दिया निशुल्क एम्बुलेंस का तोहफा
रायपुर में स्थित पेटल्स हॉस्पिटल ( बच्चों का अस्पताल) के डायरेक्टर डॉ. अरुण सर, डॉ. वर्मा सर, डॉ. पुजा मेम ने बताया कि इस क्षेत्र से काफी संख्या में गंभीर रूप से पीड़ित मरीज़ का ईलाज करवाने रायपुर आते हैं। चूंकि कई मरीज को अपनी प्राइवेट गाड़ी या बिना ऑक्सीजन के एम्बुलेंस से लाते वक्त रास्ते में ही मौत हो जाती है और अगर ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस मिल भी जाए तो बहुत ही महंगा किराया होने के कारण गरीब वर्ग के लोग यहां रायपुर आ नही पाते।। इसलिए हमारा हॉस्पिटल बसना सरायपाली के आस पास के क्षेत्र के लिए एक निशुल्क एम्बुलेंस दे रहा है जिसमे ऑक्सीजन एवं जरूरी इमरजेंसी दवाई के साथ एक प्रशिक्षित स्टॉफ भी दे रहे है ताकी सही समय और सुरक्षित रूप से हमारा हॉस्पिटल पहुंचा सके।। और हमारे यहां सरकार द्वारा प्रचलित आयुष्मान कार्ड एवं ओडिसा क्षेत्र के लिए बीजू कार्ड से पूरी तरह निशुल्क ईलाज किया जाता है जिसमे सभी प्रकार की सर्जरी एवम क्रिटिकल मरीज का ईलाज होता हैं।