सरायपाली

मगधा यादव समाज कल्याण संघ शाखा सभा खपरीडीह का निर्वाचन संपन्न

विगत दिन मगधा यादव समाज कल्याण संघ जिला महासमुंद मुख्यालय – खेमड़ा( बसना) शाखा सभा खपरीडीह का सामाजिक निर्वाचन ग्राम देवलभाठा में आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम मां समलेश्वरी एवं राधा कृष्ण के छाया चित्र की पूजा अर्चना प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष ऋषभ बगर्ती,लेखा परीक्षक ध्रुव मलिक,निर्वाचन अधिकारी एवं सामाजिक जनों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम शाखा सभा सदस्य हेतु फार्म भरवाए गए। जिसमें सभी सदस्यों ने फार्म भरकर सदस्यता लिया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया । दावा आपत्ति के पश्चात निर्वाचन कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसमें समस्त पदाधिकारियों का नियमानुसार अभ्यर्थी फार्म भरकर समर्थन पत्र अवलोकन कर घोषित किया गया। दावा आपत्ति की विधिवत घोषणा की गई। अध्यक्ष पद हेतु 3 अभ्यर्थी कृष्टो टांणी, पद्मलोचन जाल, शौकी लाल यादव , उपाध्यक्ष पद हेतु 2 अभ्यर्थी शत्रुघन मलिक, निलान्द्री बगर्ती, सचिव पद हेतु 2 अभ्यर्थी सुरेंद्र भोई, महेश यादव ,सह सचिव पद हेतु 2 प्रेम लाल यादव, रोहित यादव अभ्यर्थीयों ने नाम दाखिल किया। इन पदों पर निर्वाचन कराया गया । अन्य सभी पदों में पदाधिकारी निर्विरोध घोषित किया गया।जिस पर पर्यवेक्षकों एवं निर्वाचन दल द्वारा सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक ढंग से होने पर सभी को बधाई प्रेषित किए। जिसमें अध्यक्ष- कृष्टो टांणी, उपाध्यक्ष -शत्रुघन मलिक, सचिव-सुरेंद्र भोई,सह सचिव- प्रेम लाल यादव,कोषाध्यक्ष – बिम्बाधर बांक, संगठन मंत्री- रवि लाल यादव,प्रचार-प्रसार मंत्री – नीलांबर यादव, सलाहकार- चंद्रहास मटारी ,प्रकाश यादव,सदस्य- जन्मजय यादव,सुकलाल थापा ,पद्मन यादव, मथामणी यादव, सदानंद छत्तर ,बिहारी नाग ,ब्लॉक सभा सदस्य- हीराधर बगर्ती, विजय महाकुर, मदन लाल दीप, पवन कुमार यादव,प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य- ध्रुव मलिक, हितेश यादव को सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का पुष्पहार एवं गुलाल से तिलक कर स्वागत किया।निर्वाचन दल में सत्यानंद बांक,श्रीकर यदु ,रोहित बगर्ती, शत्रुघन थापा, मोहित बगर्ती, चंद्रहास बांक ने निर्वाचन सम्पन्न कराया। देवेंद्र, नीलाम्बर ,संतोष ,राजेंद्र मटारी, मुरली छत्तर,ताराचंद, करमू, जगदीश चिरगुन,मधुमंगल, खिरोद्र सांड, रंजीत यादव,हरिचरण,बालमुकुन्द, सीताराम बाघ,अशोक यादव, भरत यादव, प्रेमलाल थाली ,प्रकाश सांड, नेहरू महार, देवार्चन बाघ, प्रभात, गोपी मटारी, बिहारी नाग, मोहन यादव, दिनेश, हेमसागर भोई, वासुदेव मलिक, मुन्ना यादव, चंद्रभानु, विजय यादव, सौदागर अदावर, जयलाल बांक, गोकुल यादव, देवादी, माधव, मनोज ,ताराचंद, जयराम, संतोष जाल, भक्त चरण मटारी,सुभाष चंद्र बाघ, मुरली बांक,महेंद्र यादव, तेज कुमार यादव ,विक्रम यादव ,शंकर यादव, प्रदीप यादव, रामकृष्ण,उमेश यादव, दुर्वादल दीप,ओमप्रकाश छत्रपति,सीताराम बांक एवं परिक्षेत्र के समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!