नदी में तैरती मिली युवती की सिर कटी लाश
टिटिलागढ़ उपखण्ड के सैंतला प्रखंड के कामरालगा लंथ नदी के किनारे बुधवार को एक शव बरामद किया गया। इस शव का सिर गायब है। माना जा रहा है की नदी किनारे धारदार हथियार से उसका सिर काटकर हत्या की गई है। पुलिस को सूचना मिलने पर सैंतला थाना के अधिकारी अवनि साहू, बडमाल फांडी अधिकारी मांझी, एसआई संगीता पहुंचे। मौके पर पुलिस टीम और फायरब्रिगेड की टीम ने लाश को बाहर निकाला। मामले की सही जांच के लिए बलांगीर से साइंटिफिक टीम भी मौके पर पहुंचे।वहीं मौके पर टिटिलागढ़ एसडीपीओ सुरेंद्र नाथ सतपति, टिटिलागढ़ थाना अधिकारी रंजन बरिहा, मुरीबहाल थाना प्रभारी पहुंचे। युवती का सिर रहित शव नदी से बाहर निकाला गया। शव के दोनों पैरों में एक काला धागा भी जुड़ा हुआ है। हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है और यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।