छत्तीसगढ़

सरायपाली : अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली( काकाखबरीलाल). दिनांक 12.12.2021 को मुखबिर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति सफेद रंग की एक्टीवा वाहन में अवैध रूप से शराब रखकर पलसापाली से सरायपाली की ओर लाने वाले हैं सूचना पर हमराह स्टाफ आर. 685,872,573 एवं गवाहों मनोज यादव एवं ललित सिदार को साथ लेकर ग्राम जलगढ जाकर रोड किनारे घेराबंदी किया गया कुछ देर बाद पलसापाली की ओर से एक सफेद रंग की बिना नंबर एक्टीवा वाहन आते दिखाई दिया जिसे रोककर पुछताछ किया गया तो वाहन चलाने वाले ने अपना नाम संजय जोल्हे एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण खुंटे निवासी पलसापाली बताये एवं सामने रखे बोरीयों के संबंध में पूछने पर महुआ शराब होना बताये जिस संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देने पर उक्त शराब के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताये। आरोपियों के कब्जे से दो जूट की बोरीयों में रखा 29 नग प्लास्टिक झिल्ली प्रत्येक झिल्ली में भरा लगभग 5 लीटर महुआ शराब जुमला लगभग 145 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 29000 रूपये एवं सफेद रंग की बिना नंबर एक्टीवा स्कूटी वाहन कीमती लगभग 50000 रू. कुल कीमती लगभग 79000 रू. समक्ष गवाहों के जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!