विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान भंवरपुर में कल
भँवरपुर/काकाखबरीलाल : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल 5 जून मंगलवार को ग्राम भंवरपुर में रासेयो इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के नेतृत्व में ग्राम भंवरपुर के समस्त कर्मचारी संगठनों के द्वारा ग्राम पंचायत भंवरपुर, कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भंवरपुर तथा पुलिस चौकी भंवरपुर के सहयोग से गाँव के समस्त महिला समूहों को साथ लेकर गाँव वासियों के सहयोग से एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सार्वजनिक स्थलों एवं गलियों की साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत ग्राम के सभी सरकारी स्थलों, बाजार पड़ाव तथा मंदिरों में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण पश्चात हृदय स्थल अटल चौक, बाजार चौक तथा पुरानी बस्ती के बावापारा मोहल्ले की साफ सफाई प्रस्तावित है,
कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में शामिल हो, सहयोग करने की अपील आयोजकों के द्वारा की गई है,
कार्यक्रम का समय सुबह 7 बजे निर्धारित किया गया है,
`“उक्त कार्यक्रम के दौरान रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों को वृक्षारोपण एवं साफ सफाई को प्रेरित करने नुक्कड़ नाटक का मंचन भी बावापारा मोहल्ले में किया जाएगा“`
*उक्त कार्यक्रम में हमारे श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बसना के समस्त पत्रकार साथी सादर आमंत्रित हैं_