छत्तीसगढ़
नाले के पास मिली पति-पत्नी का शव बरामद दोनों के गले में चोट के निशान
नाले के पास पति-पत्नी का शव बरामद हुआ है. दोनों के गले में चोट के निशान हैं. गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है. घटना मुरकी पटेलपारा की है. मिली जानकारी के मुताबिक पति रामा ओयाम, पत्नी मासे ओयाम दोनों घर से चावल पिसाने के लिए निकले थे. बाद में दोनों के शव मिलने की सूचना मिली. कोतवाली पुलिस मौके पर मुआयना के लिए पहुंची थी. कोतवाली पुलिस ने हत्या की आशंका पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है.