सरायपाली : अग्रसेन जयंती को लेकर तैयारी जोरो पर
सरायपाली (काकाखबरीलाल) . अग्रसेन जंयती को लेकर अग्र समाज में जंयती की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है। बीते वर्ष कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अग्र समाज द्वारा सामाजिक कर्तव्य का पालन करते हुए जयंती सादे तरीके से मनाई गई थी। इस वर्ष जंयती के कार्यक्रम तो होंगे परंतु कोरोना से जन बचाव हेतु शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक रैली नही निकाले जाने का निर्णय अग्र सभा द्वारा लिया गया है। जंयती की तैयारियों में नवयुवक संघ भी अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। समाज के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि समाज द्वारा महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती को लेकर बीते दस दिनो से अग्रवाल धर्मशाला में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के खेलकूद व मनोरंजन सहित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम हुए है।
जिसमें सामाजिक जनो ने भाग लेकर एक दूसरे के साथ सामजंस्य स्थापित कर आपसी भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सामाजिक एकता के परिदृश्य सभी कार्यक्रम का सफल तरीके से बुधवार को समापन होगा। समाज के उपाध्यक्ष भोजराज अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम-द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले सामाजिक प्रतिभागियों को अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर के चेयरमेन अशोक सियाराम अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा। समाज के कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि विश्व शांति के पक्षधर और समाज में पिछड़े लोगो के उत्थान के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती अवसर पर समाज के प्रत्येक घरों में संध्या दीप प्रज्जवलन के साथ नई मण्डी प्रांगण में सामाजिक मिलन कार्यक्रम होगा। जयंती में शोभा यात्रा को छोड़कर शेष कार्यक्रम पूर्व की भांति ही होंगे।
समाज के सचिव गुंजन अग्रवाल ने बताया कि महाराज अग्रसेन जी के सरायपाली में 53वें अग्रपर्व को लेकर सामाजिक जनो में कार्य विभाजन कर उत्तरदायित्व सौंपे गए है। जिनमें पूजा प्रभारी रतन अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, कमल अग्रवाल, पूजा करने हेतु जगदीश अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी, झंडोत्तोलन एवं मशाल दौड़ हेतु मुकेश अग्रवाल व नवयुवक संघ, प्रोढ़ो के खेलकूद हेतु दिनेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, प्रहल्लादराय अग्रवाल, भाषण प्रतियोगिता हेतु सेवाशंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, स्मृति चिन्ह व शाल-श्रीफल हेतु गुंजन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रशस्ति पत्र व अग्र गौरव सम्मान हेतु नवयुवक संघ, फुलमाला गुलदस्ता हेतु भोजराज अग्रवाल, सेवाशंकर अग्रवाल, मंच व्यवस्था संजय सांवड़िया, भोजराज अग्रवाल, संजय गर्ग, मंच संचालन एवं भोजन तथा विशिष्ठ अतिथियों के स्वागत हेतु गुजंन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, देवीदत्त अग्रवाल, कमल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिनेश गोयल, मनोज अग्रवाल, संजय गर्ग, मुकेश अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, भीम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सौरभ गोयल, विष्णु अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, राजेश मिततल, प्रदीप अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव अग्रवाल एवं मुख्य अतिथियों के स्वागत हेतु ओमप्रकाश अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया गया है।