छत्तीसगढ़

शादी के सात साल बाद नही हुआ बच्चा तो ढोगी बाबाओं ने जड़ी बूटी खिलाकर ऐठ लिए हजारों रुपये

बालोद जिले के डौंडी में अंधविश्वास के चलते ठगी का मामला सामने आया है. शादी के 7 साल बाद भी महिला को बच्चा नहीं हुआ. तो वो ढोंगी बाबाओं के जाल में फस गई. जड़ी बूटी खिलाकर बच्चा पैदा होने की बात कहकर बाबाओं ने महिला से 72 हजार रुपए ठग लिए. अब शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक घटना बीते 2 अगस्त की है. जब दो ढोंगी बाबा पेंड्री गांव में महिला हिराम निसाद के घर पहुंचे थे. जड़ी बूटी खाने से बच्चा होने का हवाला देकर महिला को जड़ी बूटियां दी और खाने को कहा. क्योंकि महिला को शादी के 7 साल बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ था. महिला ने जड़ी बूटियों के बदले अपने पति के फोन से 32 हजार की राशि फोन-पे के माध्यम से दी और 40 हजार की राशि नगदी दे दी. जब महिला को एक महीने तक दवाई खाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ, तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ.

जिसके बाद महिला ने डौंडी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. उस नंबर को बताया जिसमें फोन-पे के माध्यम से 32 हजार की राशि डाली गई थी. उसके बाद डौंडी थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए सायबर टीम की मदद से दोनों आरोपी नारा उर्फ नारायण मण्डवी और ससि मण्डवी वर्तमान निवासी खरोरा रायपुर को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से कार भी जब्त किया है.

सूत्रों की माने तो इन्हीं ठगों ने डौंडी ब्लॉक के और भी आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाकर हजारों रुपए की लूट की है. जिसका खुलासा जांच के बाद होगा. पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!