छत्तीसगढ़
चोरों ने सराफा दूकान में बोला धावा….. 45 लाख के जेवरात पार
अंबिकापुर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है, बावजूद इसके पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. कोतवाली थाने से महज 60 मीटर की दूरी पर स्थित सत्यम ज्वेलर्स से बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.दुकानदार के मुताबिक, शातिर चोरों ने दुकान में रखा लगभग 900 ग्राम सोना सहित चांदी की ज्वेलरी अपने साथ ले गए. चोरी हुए जेवरातों की कीमत लगभग 45 लाख रुपए होने का अनुमान है. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोर दुकान के पीछे के रास्ते से दीवार में ड्रिल मशीन से छेद कर अंदर प्रवेश किए. इसके बाद दुकान में रखा सोने चांदी के जेवरात को चोर बड़ी आसानी से चोरी कर उसी रास्ते निकल गए. दुकानदार की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.