छत्तीसगढ़सारंगढ

कोसीर में कांग्रेस का जोन स्तरीय बैठक सम्पन

भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है-अरुण मालाकार

कोसीर-अटल समरसता भवन में आज शाम 4 बजे कोसीर जोन का बैठक आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार,वरिष्ठ प्रवक्ता सूरज तिवारी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू,पूर्व विधायक पदमा मनहर,जनपद अध्यक्ष उत्तरी जांगडे,शाखा राम मलहोत्रा, मंजुलता आनंद ,युवा नेत्री सरिता मलहोत्रा,प्रदेश संयोजक यूथ कांग्रेस गोल्डी नायक,राकेश पटेल,युवा नेता गनपत जांगडे, नन्द राम लहरे,शिव टण्डन,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,ननकी कुर्रे,दारा सिंह,विनोद भारद्वाज, मनबोध सारथी ,अशोक वर्मा ,रामचरण कुर्रे,कामेश लहरे,व साथियों की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक आयोजित हुआ सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष ने जोन स्तरीय बैठक के उद्देश्य को बतलाया और कहा कि बूथ स्तर पर कैसे काम करना है कि जानकारी दी गई उसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे उसके बाद प्रवक्ता सूरज तिवारी ने बैठक का एजेंडा बताया और कहा कि आप सब मिल जुल कर काम करें हमारी जीत निश्चित है बूथ को मजबूत करें,आगे पदमा मनहर ने भी कार्यकर्त्ता ओं को सम्बोधित किया साथ ही गोल्डी नायक ने भी सम्बोधित करते हुए कार्यकर्त्ता ओं को रिचार्ज किया आगे जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कांग्रेस एक बलिदानी पार्टी है,हम सब का सौभाग्य है कि हम पार्टी के कार्यकर्त्ता है,कांग्रेस पार्टी की विरासत है कि देश के लिए ,कई हस्तियों ने अपने बलिदान दिए,अजित जोगी और रमन सिंह ने मिलकर स्व नन्दू पटेल के खिलाफ साजिश की उनके बलिदान को हमे खाली नही जाने देना है ये सब भ्रष्ट है झूठ की सरकार को बदलना है,जोगी रमन सिंह से मिलकर कांग्रेस को हराने में लगी है हमे मिलकर सबक सिखाना है,जड़ को मजबूत करना है आप सब जोन सेक्टर और जोन प्रभारी ,पोलिंग के प्रभारी ही इसे मजबूत कर सकते है,और इस बार पोलिंग का अध्यक्ष चुनाव लड़ेगा,अब समय आ गया है तैयार हो जायें अंत मे कोसीर सेक्टर प्रभारी गनपत जांगडे ने आभार प्रकट किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोसीर सेक्टर के कार्यकर्त्ता गण व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!