छत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर पर अवैध वसूलने का लगाया आरोप …. जानें वजह

वन विभाग के डिप्टी रेंजर की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम कटंगी के ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर पर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत वन विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई है। ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने बताया कि डिप्टी रेंजर मुकेश दुबे द्वारा बैलगाड़ी को राजसात करने की धमकी दी जाती है।

धमकी के एवज में 50 हजार भी वूसला गया है। गुरुवार को ग्राम कटंगी के कृषक जगमोहन पटेल पिता हंसी पटेल एवम समस्त पटेल समाज द्वारा किए गए शिकायत के संबन्ध में वन विभाग गंडई पेशी बुलाया गया था। एसडीओ वनविभाग गंडई मौजूद ही नहीं रहे।

रेंजर गंडई ने बताया किसी कारणवश एसडीओ मौजूद नहीं है। मैंने केवल बयान लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के पटेल समाज ने सामाजिक भवन हेतु एक पुराना मकान खरीदा था। जिसके मलबे में 200 साल पुरानी लकड़ी थी। जिसे बढ़ई को सामाजिक भवन में उपयोग के लिए ले जा रहा था। जिस पर डिप्टी रेंजर दुबे ने तुम्हारी बैल गाड़ी राजसात कर दूंगा करके गांव वालों से 50 हजार लिया। एसडीओपी गंडई से खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व से कटंगी के ग्रामीण मिले। खम्हन ताम्रकर ने ग्रामीणों की ओर से बताया कि वन विभाग के डिप्टी रेंजर मुकेश दुबे द्वारा ग्राम कटंगी के कृषकों को लगातार धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता जगमोहन पटेल ने कहा कि डिप्टी रेंजर मुकेश दुबे ने कृषि मंडी में 25 लाख के मानहानि केस में फंसाने की धमकी दी है। साथ ही कल जगमोहन पटेल के समधी को खुलेआम बाजार में बढ़ई सामान को राजसात कराने व जेल भेजने की धमकी दी। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता राकेश ताम्रकार, जगमोहन पटेल,राधू पटेल, सुकलक पटेल, इतवारी पटक, मइत लाल पटेल, हेमंत पटेल, भूपेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल व अन्य मौजूद रहे।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!