छतीसगढ़ में होगी 975 एस आई के पदों में भर्ती राज्य सरकार ने दी सहमति
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अंतर्गत सब इन्स्पेक्टर के पदों में भर्ती का इन्तजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु बहुत बड़ी खशखबरी है। क्योंकि प्रदेश में 975 एस आई के पदों में भर्ती हेतु राज्य सरकार ने सहमति दे दी है। प्रदेश में 8 साल बाद 975 पदों में पहली बार नई भर्ती होगी। प्रदेश में 2013 में पहली बार सब इन्स्पेक्टर के पदों में भर्ती हुई थी। उसके बाद 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा 655 पदों में एसआई भर्ती प्रारम्भ की गई थी जो अब तक अधूरा है।
01 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित – प्रदेश में सब इन्स्पेक्टर के पदों में भर्ती हेतु 01 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाने की तिथि प्रस्तावित है। भर्ती के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने हाई पावर कमिटी का गठन भी कर दिया है। कमिटी में दुर्ग के एडीजी विवेकानंद सिन्हा , डीआईजी ओपी पाल , अजय यादव, मिलना कुर्रे और डॉ. लाल उमेंद सिंह शामिल है। कमिटी राज्य सरकार के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की है।
सब इन्स्पेक्टर के 975 पदों में नए सिरे से होगी भर्ती – प्रदेश में पहली बार 975 पदों में नए सिरे से एसआई की भर्ती होगी। 2018 में 655 पदों में भर्ती प्रारम्भ की गई थी जो अभी भी प्रक्रिया में है। राज्य सरकार अब नए सिरे से 975 पदों में भर्ती की सहमति दी है। 2018 में 655 पदों में भर्ती हेतु 1.27 लाख अभ्यर्थी आवेदन किये थे। उक्त भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की लागतार मांग जारी थी। वही उक्त भर्ती को पुनः शुरू करने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा बिलासपुर में रैली भी आयोजित होने वाली थी।
शीघ्र होगी भर्ती प्रक्रिया – राज्य शासन के निर्देशानुसार पुलिस विभाग उक्त पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक समिति बनाकर तत्काल भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देश दिए है। प्राप्त जानकारी अनुसार 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी। आवेदन प्राप्त होने के दो माह के अंदर शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी हो जायेंगे।
पुलिस विभाग जल्द जारी करेगा अधिकृत विज्ञापन – राज्य शासन के सहमति के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू करने प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिए है। विभाग बहुत जल्द ऑफिसियली वेबसाइट पर विस्तृत भर्ती विज्ञापन जारी करेगी। पुलिस विभाग से प्राप्त सुचना अनुसार 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन लिए जांयेंगे। संभवतः आवेदन तिथि शुरू होने से एक सप्ताह पहले विज्ञापन जारी हो जाएगी।
ऊंचाई पुरुष – 168 सेमी.
ऊंचाई महिला – 153 सेमी.
अनु.जनजाति पुरुष ऊंचाई – 163 सेमी.
सीना बिना फुलाए – 81 सेमी.
सीना फुलाने पर – 86 सेमी.
अनु.जनजाति पुरुष , सीना बिना फुलाये – 78 सेमी.
अनु.जनजाति पुरुष , सीना फुलाने पर – 83 सेमी.